कोटाबाग/कालाढूँगी – टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कोटाबाग में टीबी यूनिट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित मिश्रा, एस टी एस योगेंद्र कार्की एवमं आशा फेसिलेटर बीना बोरा व पूनम कठायत की उपस्थिति में प्रोवाईडरों एवम्ं कम्युनिटी वोलियेन्टरों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को टीबी रोग निदान व उपचार संबंधी जानकारी दी गई साथ ही प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना, उपचार सहयोगी योजना, एवम्ं सरकार द्वारा अन्य टीबी मुक्ति हेतू चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कोटाबाग यूनिट में वर्तमान में 124 रोगियों का इलाज किया जा रहा है साथ ही 65 रोगियों को निक्षय पोषण के तहत निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया जा चुका है।