अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ0 वी0 मुरुगेशन मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है कि केदार सिंह के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा एस0एस0पी0 पौड़ी यशवंत चौहान से रिपोर्ट मांगी गई, एस0एस0पी0 पौड़ी की रिपोर्ट में केदार सिंह के स्वयं नदी में कूदने की बात कही गई है, रिपोर्ट में बताया गया है कि उपरोक्त प्रकरण के पर्याप्त साक्ष्य एवं सी0सी0टी0वी फुटेज है।
वही पौड़ी के कप्तान यशवंत सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार *
सम्बन्धित प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल से जांच करवायी गयी तो इस प्रकरण में जनपद टिहरी गढ़वाल थाना मुनिकीरेती द्वारा युवक केदार से पूछताछ की गयी तो युवक केदार के पास एक बैग मिला जिसमें तलाशी लेने पर सिक्के व कुछ नोट भरे हुये मिले| जिसमें युवक द्वारा बताया गया कि उसने परमार्थ निकेतन में दानपात्र तोड़कर सिक्के व नोट चोरी किये हैं। थाना मुनिकीरेती द्वारा बताया गया कि मामला लक्ष्मणझूला क्षेत्र का है, जिस कारण युवक केदार को लक्ष्मणझूला थाना भेजा गया। परमार्थ निकेतन से चोरी की कोई तहरीर ना मिलने पर पुलिस द्वारा युवक केदार को थाने पर ना रखकर बैरिक में रखा गया। बैरिक में बैठने के तत्तपश्चात युवक ड्यूटीरत कर्मचारी को धक्का देकर भाग गया। जिसको भागते हुये स्थानीय बाजार लक्ष्मणझूला के स्थानीय निवासियों ने भी देखा। युवक की भागते हुये लक्ष्मणझूला बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरो में भी है। जिसके पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे तब तक युवक केदार पुल से नदी मे कूद चुका था। जिसमें किसी भी पुलिस कर्मी का प्रत्यक्ष दोष नही है। जिसमें कि युवक केदार स्वयं अपनी स्वेच्छा से नदी मे कूद गया। फिर भी दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध नियामनुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
यदि कोई व्यक्ति इस सम्बन्ध में #भ्रामकपोस्ट एवं #जनताकेमध्यअफवाह_फैलाने वाली #पोस्ट डाली जाती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार #आई0पी0सी0 एवं #आई0टी एक्ट की #धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर उक्त प्रकरण में अपनी सफाई दी।*
सम्यक विचारोपरांत प्रकरण की जांच डी0आई0जी गढ़वाल को सौंपी गई है, तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।