कालाढूँगी-चकलुवा में रंगों से सराबोर होली धूमधाम से मनाई गई

नीरज तिवारी– आज होली का पावन पर्व पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूँगी कोटाबाग और आस पास के क्षेत्र में रंगो से सराबोर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

सभी क्षेत्र वासियों ने बिना किसी हुड़दंग के शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाया। महिलाओं ने होली के गीतों को घर घर जाकर गाते हुए होली के रंग से एक दूसरे को रंगा। वहीं बच्चों ने विभिन्न तरह के पकवानों का आनंद उठाते हुए अबीर गुलाल से होली खेली।

UK Sangam न्यूज़ परिवार की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,