उत्तराखण्ड में शराब महंगी होने वाली है जिसकी तैयारी उत्तराखंड सरकार कर चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर मुहर लगने के बाद नीति में इस वर्ष शराब की कीमतों में पांच से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि तय हो गई है। साथ ही विदेशी मदिरा की थोक आपूर्ति में स्थानीय निवासियों की भागीदारी भी नीति में सुनिश्चित की गई है।
बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत दुकानों का आवंटन इस बार नवीनीकरण के आधार पर होगा। पहले से आवंटित दुकानों का सबसे पहले नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण के बाद जो दुकान बचेंगे उनका लाटरी पद्धति से आवंटन होगा। इसके बाद भी अगर दुकान बच्ची तो पहले आओ पहले पाओ की पद्धति के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएगी।
नई नीति लागू होने के बाद शराब की कीमतों में 10% तक की वृद्धि से सरकार को राजस्व में काफी ज्यादा होने जा रहा है। यह भी तय है कि मदीरा सेवन की शौकीनों की जेब ढीली होगी