भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का किया सफाया।

भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हरा दिया है। भारत ने आज सोमवार (22 अगस्त)सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच को 13 रन से जीत लिया है। हरारे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49. 3 ओवर में 276 रनों पर सिमट गई।

भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सफाया किया है। भारत 1997 के बाद से जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में नहीं हारा है। इस दौरान उसने लगातार सात सीरीज अपने नाम किए हैं। भारत के लिए तीसरे मैच में शुभमन गिल हीरो रहे। उन्होंने 130 रन बनाने के साथ-साथ सिकंदर रजा का निर्णायक कैच भी लिया। रजा ने 95 गेंद पर 115 रन बनाए। वह जिम्बाब्वे को मैच में जीत दिलाने के करीब बढ़ ही रहे थे कि गिल ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया।

जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा, सीरीज जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। हम यहां एक अच्छे आइडिया के साथ आए थे। हम मिडिल में आउट होकर इस समय का सदुपयोग करना चाहते थे। वे बहुत पेशेवर रहे हैं, परिणाम से बहुत खुश हैं। वह खेल को काफी डीप ले गए, हम खेल को पहले खत्म करना पसंद करते। मैं कुछ महीनों के बाद वापस आकर थक गया हूं। लेकिन हम सब यही करना चाहते हैं, भारत के लिए खेलना। गिल आईपीएल के बाद से ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी आंख को बहुत भाती है। अति आत्मविश्वास नहीं देखा। इसके लिए संयम की आवश्यकता है, यह दिखाने के लिए कि उस तरह का स्वभाव अच्छा है।

शुभमन गिल का शानदार शतक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान केएल राहुल 46 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे वनडे में राहुल ने मात्र 1 रन बनाया था। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। ओपनर शिखर धवन 68 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। ईशान ने जहां अर्धशतक तो वहीं गिल ने शतक जड़ा। ईशान ने 61 गेंदों पर 50, गिल 97 गेंदों पर 130, संजू ने 15, शार्दुल ने 9, अक्षर और हुड्ड ने 1-1 रन बनाया। कुलदीप 2 और चाहर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ब्रैड इवांस ने झटके 05 विकेट। जिम्बाब्वे ने आज के मुकाबले में 7 गेंदबाजों को आजमाया। रिचर्ड नगारवा ने 9 ओवर में 58 रन खर्च किए। विक्टर न्याउची ने 10 ओवर में 48 रन लुटाए और 1 विकेट चटकाया। ब्रैड इवांस जिम्बाब्वे की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिकंदर रज़ा ने 10 ओवर में 39 रन, ल्यूक जोंगवे ने 5 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं सीन विलियम्स ने 5 ओवर में 30 रन और टोनी मुनयोंगा ने 1 ओवर में 10 रन दिए।

Himfla
Ad