मंकीपाॅक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

Ad
ख़बर शेयर करें -

कमल कवि काण्डपाल।


मंकी पॉक्स के कुछ गिने चुने मामले सामने आने के बाद से ही केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया था,साथ ही सभी राज्यों को मंकी पॉक्स के संबंध में गाइडलाइन जारी करने और अभी से ही तैयारिया करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी करने के साथ ही एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों और प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र लिखकर अभी से ही सभी तैयारियों को मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं। हालाकि, इस संबंध में राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के डायरेक्टर आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए है।

मंकी पॉक्स के लिए जारी दिशा निर्देश……..

– मंकीपॉक्स के एक मामले को भी प्रकोप माना जाना चाहिए।
-किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तत्काल जिला निगरानी इकाइयों को दें।
-दिशानिर्देशों के अनुसार सैंपल को प्रयोगशालाओं को भेजें।
-रैपिड रिस्पांस टीमों को आईडीएसपी के माध्यम से विस्तृत जांच शुरू करने की आवश्यकता है।
-संभावित मामले या समूहों के लिए निगरानी रखी जाए।
-सिम्टम्स का पता लगाने के बाद मरीज से संपर्क कर टेस्टिंग करे।
-अस्पताल आधारित निगरानी: त्वचा विज्ञान क्लीनिक, एसटीडी क्लीनिक, चिकित्सा, बाल रोग ओपीडी आदि में स्वास्थ्य सुविधा आधारित निगरानी और परीक्षण।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *