UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान जानिए क्या कहा इस मामले में मुख्यमंत्री ने।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातकोत्तर स्तर की भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 में हुई, उसके बाद बेरोजगार संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत की गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर ,इस पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए इस परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर 22 जुलाई 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले को भांपते हुए उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच को एसटीएफ को सौंपा, एसटीएफ ने पूरी तत्परता से लिया इस मामले में अभी खबर लिखे जाने तक तक सरकारी कर्मचारियों और एक अभ्यर्थी सहित 16लोग गिरफ्तार हो चुकी है। आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा इस मामले में बयान दिया गया है कि इसमें किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती को लेकर जो गड़बड़ी सामने आई हैं उसपर हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा: UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,उत्तराखंड
Himfla
Ad