वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन

Ad
ख़बर शेयर करें -

वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन


कालाढूंगी।विगत कई समय से कोटाबाग विकासखंड के पर्वतीय गांव भू माफिया की नजरों में सबसे पसंदीदा क्षेत्र बने हुए हैं। भू माफियाओं द्वारा वन पंचायत, सिविल फॉरेस्ट इत्यादि की जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार से सैकड़ों नाली जमीन भू माफियाओं के कब्जे में जा चुकी है।
बुधवार को क्षेत्र पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष गंगा सामंत के नेतृत्व में सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने ग्रामसभा स्यात में बाहरी बिल्डर द्वारा वन पंचायत की भूमि में किए जा रहे, कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वन पंचायत की भूमि पर प्रशासन के मौन समर्थन के कारण ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा इस विषय पर बिल्डर का साथ देते हुए, क्षेत्रीय लोगों के साथ अभद्रता भी की गई। इस दौरान पटवारी के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन दिया। साथ ही अति शीघ्र जांच कमेटी बनाकर अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने एवं बाहरी बिल्डर का साथ देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

इस दौरान जिला संयोजक क्षेत्र पंचायत समिति गंगा सिंह सामंत, पूर्व प्रधान धारा बल्लभ नैनवाल, कमला गोस्वामी,आरती आर्या,राधा देवी,जिला सह संयोजक अभाविप चंद्रप्रकाश सनवाल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल सिंह बिष्ट, मंडल मंत्री भाजपा नवीन पांडे, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा शिवम पांडे , करन,मेहरा,समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *