
उत्तराखंड मे बारिश का दौर रुकने के बाद पहाड़ चटकने का दौर शुरू हो गया है, ताजा मामले मे दो गाँव और भूजियाघाट क बीच पहाड़ी के चटकने से एक स्कूटी सवार घयल हो गया, घायल युवक नैनीताल अपनी स्कूटी संख्या UK04Y7102 इसके चपेटे मे आ गयी हादसे में स्कूटी सवार पी आर डी जवान हरबोला घायल हो गया, घायल युवक पर्यटन कार्यालय नैनीताल से अटैच था। हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। खबर लिखे जाने तक मार्ग अवरुद्ध था।


