कालाढूँगी में महा-स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन, 18 को चलेगा महास्वच्छता अभियान

कालाढूंगी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशन में आगामी 18 जून को प्रदेश भर में महा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अभियान को लेकर कालाढूंगी प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। कालाढूंगी नोडल अधिकारी उपजिकाधिकारी रेखा कोहली ने कई विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महास्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया।

नोडल अधिकारी रेखा कोहली ने बताया इस महा स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्रभर में सड़कों, कार्यालयों, नदी – नालों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले विशाल जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महास्वच्छता अभियान में सभी विभागों समेत एनजीओ, महिला समूह , एनसीसी, एनएसएस का प्रतिभाग भी रहेगा। उनके द्वारा आमजनमानस से भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।

बैठक में तहसीलदार प्रियंका रानी, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, लिपिक भूपाल सिंह बोरा, विकास खंड कोटाबाग से आनंद बल्लभ पांडे आदि मौजूद रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,