उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे एक व्यक्ति अभिनय के दौरान की मौत हो गई। जब वह रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे थे तभी अचानक वह मंच से गिर गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मंच पर अचानक बिगड़ गई तबीयत
यह घटना फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है। फतेहपुर की रामलीला की इस हृदय विदारक घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बैकग्राउंड में हनुमान जी लीला से संबंधित गाना चल रहा है और अभिनय कर रहे अभिनेता मंच पर गदा लेकर कूद रहे हैं। इस व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ती है और वह मंच से गिर जाते हैं। उनके गिरते ही वहां चीख-पुकार मच जाती है क्योंकि मंच से गिरने के बाद उनकी मौत हो जाती है।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
अभी उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि वीडियो देखकर आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हंसी-खुशी घर से हनुमान की भूमिका निभाने निकले शख्स की जब मौत की खबर मिली तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वही एक दूसरी घटना में वही एक और वीडियो में गुजरात- आनंद जिले के तारापुर में गरबा करते हुए एक 21 साल के युवक की मौत.. देखने में ये युवक सामान्य रूप से डांस कर रहा था और अचानक ही नाचते नाचते नीचे गिर पड़ा, वहीँ उसकी मृत्यु हो गयी, मृत्यु का का कारण हार्ट अटैक वताया जा रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई है जब स्टेज पर नृत्य कर रहे शख्स की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई है। ऐसा ही जम्मू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जागरण में पार्वती की भूमिका निभा रहे एक युवा कलाकार ने स्टेज पर दम तोड़ दिया था।
वही इससे पहले भी हनुमान जी के किरदार में भी युवक की मौत हो चुकी है।
इन सब के बीच अब लोगो ने कोरोना वैक्सीन को इन मौतों का जिम्मेदार माना है, हालांकि इस बात की कोई पुष्ठि नही है कि क्या कोरोना विक्सीन इन मौतों की वजह है मगर विगत दिनों में जिस प्रकार इस तरह के हादसे हो रहे है वो चिंता का विषय ज़रूर है।