हल्द्वानी में अतिक्रमण तोड़ने गई प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों द्वारा सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था, यह कहना है नैनीताल जिलाधिकारी वंदना का। कल की घटना पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही।
वन्दना सिंह (डीएम,नैनीताल) ने कहा, “भीड़ ने थाने को घेर लिया और थाने के अंदर मौजूद लोगों को बाहर नहीं आने दिया गया। उन पर पहले पथराव किया गया और फिर पेट्रोल बम से हमला किया गया।थाने के बाहर वाहनों में आग लगा दी गई और धुएं के कारण दम घुटने लगा।
पुलिस थाने की सुरक्षा के लिए ही आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया’
“ये योजना बनाई गई थी कि जिस दिन डिमोलिशन अभियान चलाया जाएगा उस दिन बलों पर हमला किया जाएगा”
-डीएम, नैनीताल
वही उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी हिंसा पर कहा- “दंगाइयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”