उत्तराखंड मे तेज रफ्तार हर रोज़ 3 लोगो की जान ले रही है जो अत्यंत ही चिंताजनक स्तिथि है, ताजा मामले मे हल्द्वानी निवासी बुजुर्ग को देवला तल्ला में तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी जिस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उपचार के दौरान मौत
पुलिस को दी तहरीर में बृजमोहन डालाकोटी का कहना है कि उनके पिता गणेश दत्त 27 सितम्बर को बाजार गए हुए थे। इस दौरान वह बैंक ऑफ बड़ौदा से पैदल घर लौट रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार बाइक यूके 04 एएफ 4256 ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया कि गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेटे ने आरोपी के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
बेटे ने पुलिस से आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक चालक का पता लगाया जा रहा है