UKSSSC भर्ती घोटाले से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है कि इसकी जांच एसटीएफ कर रही है लेकिन अब इसके अलावा अन्य जो परीक्षाएं हुई थी उसकी भी जांच एसटीएफ को सौंप दी है कनिष्ठ सहायक, सचिवालय रक्षक, फॉरेस्ट गार्ड,की भर्तियों की होगी जांच, पेपर लीक मामले में पकड़े गये आरोपियों का पूर्व की भर्तियों में भी मिली संलिप्तता।
वहीं एक और बड़ी खबर है कि एक बार फिर से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले का परीक्षण कराया जाएगा। ये परीक्षण भी एसटीएफ के जरिए ही होगा। आपको बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में हरिद्वार के मंगलोर और पौड़ी में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के चलते इसकी जांच ठंडे बस्ते में चली गई थी। इस परीक्षा के दौरान ब्लू टुथ डिवाइस के जरिए नकल का खुलासा हुआ था। इस मामले में हरिद्वार के मंगलोर में हाकम सिंह के नाम से बी मुकदमा दर्ज हुआ था। ये हाकम सिंह है जो मौजूदा वक्त में स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की गिरफ्त में आ चुका है।
अब एसटीएफ इन सभी मामलों की फिर से जांच करेगी। माना जा रहा है कि एसटीएफ के फिर से जांच करने से कई बड़े नाम फंस सकते हैं। इनमें से कई नाम ऐसे हैं जो पिछली बार बच निकले थे। प्रशासन के सख्त रवैयै को देखते हुए अब नकल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विगत दिनों लगातार दो टूक नौकरी माफियाओं को किसी हाल में भी नहीं बख्शा जाएगा कहते हुए नजर आ रहे थे।