स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा हृदयेश स्मृति मेमोरियल हल्द्वानी मास्टर्स ओपन स्विमिंग कम्पटीशन का आयोजन आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार मे आयोजित किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में 8 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश थे, प्रतियोगिता के अंडर 10 मुकाबले में आर टी ओ रोड की योमी चुफाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही 50 आयु वर्ग मे के एस बोरा ने दृतीय स्थान प्राप्त किया, 40 आयुवर्ग मे फ्री स्टाइल में योगेंद्र सिंह उर्फ योगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया को वही 20 आयुवर्ग मे चयनिका रावत ने बाजी मारी। हल्द्वानी के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ मोहन तिवारी और डॉ योगेश शर्मा के अलावा पयरव छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रावत ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सुमित हृदयेश द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।