लम्बे अर्से के युवाओं के अच्छी खबर है,विगत दो वर्षों से कोरोनाकाल एवं भर्ती नियमों में संशोधन के चलते भर्ती रैली आयोजित नहीं हो पाई थी।जिसके चलते मेहनती युवा निराश थे।अब कोरोना का साया छंटने के बाद भारतीय सेना द्वारा नये नियमों के तहत अग्निवीर भर्ती का आयोजन आज से कुमाऊं संभाग में करने जा रही है। कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आज से सोमनाथ मैदान रानीखेत में शुरू हो चुकी है ।
अग्निपथ योजना के तहत पहली बार कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आज शनिवार से अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत होगी। कुमाऊं मंडल के चार जिलों के युवा तहसीलवार इस भर्ती रैली में शिरकत करेंगे। तड़के पांच बजे के आसपास दौड़ शुरू हो जाएगी। पहले दिन अग्निवीर ट्रेडमैन पद के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले से जुड़े तहसीलों के युवा शिरकत करेंगे। भर्ती के लिए युवाओं का पहुंचना शुरू हो गया है।अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। हालांकि दोपहर बाद हल्की बूंदाबादी के चलते अधिकतर युवक बाजार क्षेत्र में नहीं निकल सके। कुमाऊं के चार जिलों की तहसीलों से जुड़े युवाओं का यहां पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार रात एक बजे से युवाओं की मैदान में लाइन लगनी शुरू हो जाएगी। प्री हाइट टेस्ट, प्रपत्रों की जांच के बाद उन्हें दौड़ लगाने का मौका मिलेगा। पहले प्रमाण पत्रों की जांच होगी, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
बता दें कि रानीखेत में 31 अगस्त तक यह भर्ती प्रक्रिया चलेगी। प्रशासन ने संस्थानों का युवाओं के लिए अधिग्रहण किया गया है, वहां भोजन की व्यवस्था भी उचित दरों पर की गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि नगर में कोई भी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक दैनिक प्रयोग की सामग्री को अधिक दामों पर बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इन स्कूलों और बारात घरों का किया है अधिग्रहण
नेशनल इंटर कॉलेज, मिशन इंटर कॉलेज, कैंट इंटर कॉलेज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिशु मंदिर, रंगोली विवाह गृह और शिव मंदिर धर्मशाला।
तमाम व्यवस्थाओं के बीच युवा इस भर्ती रैली को लेकर उत्साहित है 30684 युवा सफल होकर देशसेवा के सपने को पूरा करने की उम्मीद के साथ इस रैली में भाग लेंगे।