![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/02/20230207_125109-780x470.jpg)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-XorbitEv.jpeg)
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आज वनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुनवाई करते हुए अगले तारीख 2 मई की निर्धारित कर दी।
सर्वोच्च न्यायालय ने ये समय रेलवे एवम राज्य सरकार को बीच का रास्ता निकालने के लिए दिया है। इससे पहले राज्य सरकार और रेलवे द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से इस मामले मै और समय की मांग की गई थी जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकारते हुए अगले सुनवाई 2 मई निर्धारित कर दी है।
इस दौरान उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश पर रोक यथावत जारी रहेगी।
![Himfla](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/07/Himfla-Logo.png)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/07/Ad-RedRice.jpeg)
![Ad](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/08/Ad-Reeta-Pandey.jpeg)