लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में फ्लॉप, कार्तिकेय 2 सुपरहिट

Ad
ख़बर शेयर करें -

लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में फ्लॉप हो गयी लेकिन कार्तिकेय 2 जैसी फिल्म सुपरहिट हो गयी। यहाँ खास बात ये है कि आमिर और अक्षय की फिल्मों को खुद दर्शकों ने रिलीज से पहले ही बायकॉट कर दिया था।


2 बड़े सितारों की फिल्में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन इस हफ्ते रिलीज हुई। आमिर खान और अक्षय कुमार की दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं लेकिन इस बीच छोटे बजट की साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) ने अपने प्रदर्शन से चौंका दिया है। फिल्म मूलत: तेलुगू में है। इसका हिंदी डब भी रिलीज किया गया है। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में फिल्म के हिंदी वर्जन को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला उसके बाद मेकर्स ने इसके स्क्रीन्स बढ़ा दिए हैं। फिल्म के तीसरे दिन दिन का कलेक्शन आ गया है जिसे देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं।

कार्तिकेय 2‘ को हिंदी में पहले 60 स्क्रीन्स मिले थे। बाद में इसे 300 से ज्यादा किया गया। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। यही वजह है कि तीसरे दिन इसके कलेक्शन में 292 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कार्तिकेय 2 हिंदी में कमाल की बढ़ोतरी हुई है। तीसरे दिन (292.86%) वर्ड ऑफ माउथ का खेल हो गया है। कम स्क्रीन्स और शोज के बावजूद जबरदस्त ट्रेंडिंग में। शनिवार को फिल्म ने 7 लाख, रविवार को 10 लाख और सोमवार को 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया। हिंदी वर्जन में कुल 1.45 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।‘

कार्तिकेय 2‘ में अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में अनुपम खेर भी कैमियो रोल में हैं। तेलुगू में फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही थी। अब हिंदी में यह सेंसेशन बनकर उभरी है। ‘कार्तिकेय 2‘ की कहानी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दिखाती है।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *