रिपोर्ट: अखिल आजाद जोशी
बैजनाथ ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित जायका बार संचालक द्वारा लाइसेंस की शर्तों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते बीयर बार से खुलेआम शराब की बोतल बेची जा रही है। मंगलवार के दिन आबकारी विभाग को शिकायत करने के बावजूद बुधवार को भी बीयर बार से शराब की बोतल धड़ल्ले से बिकती नजर आई। आबकारी अधिकारी बागेश्वर द्वारा फोन पर बताया गया कि अगर इस तरह की कोई घटना सामने आती है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। नाम नही छापने की शर्त पर एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मामले में कार्यवाही नहीं होने पर समस्त साक्ष्यों का संकलन कर सम्बन्धित विभाग/अधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय की शरण लेने की चेतावनी दी है।