अल्मोड़ा: प्रेस, प्रशासन, सरकार और जनता के बीच समन्वय सेतु है। योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुॅचाने और विकास कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। यह बात जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने उत्तराखण्ड प्रेस क्लब में आयोजित गोष्ठी में कही। उन्होंने प्रेस क्लब के अवशेष कार्यों के लिए पॉच लाख रू0 स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया प्रशासन और सरकार की वास्तविक स्थिति को दिखाता है। पत्रकारों एवं प्रशासन के बीच कभी भी संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने गोष्ठी के उपरान्त प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश जोशी और संचालन प्रेस क्लब सचिव श्री रमेश जोशी ने किया।