शासन ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब जिलों का नंबर लगा दिया है. सबसे पहले नंबर राजधानी देहरादून का लगाया है. देहरादून के डी एम आर राजेश कुमार को हटाकर आईएएस सोनिका को नया डीएम बनाया गया है.
वहीं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को हटाकर दलीप सिंह कुंवर को जिले का नया कप्तान बनाया है. इसके बाद अब कुछ अन्यजिलों मैं भी फेरबदल का शासन में मंथन चल रहा है जल्द ही अल्मोड़ा नैनीताल पौड़ी टिहरी पिथौरागढ़ मैं भी फेरबदल की संभावनाएं हैं