उत्तराखंड राज्य मे पेपर लीक मे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिस तरह प्रदेश का नाम रौशन किया है वो किसी से छुपा नही है, मगर अब देहरादून के एग्जाम सेंटर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सेंटर के अंदर एक महिला परीक्षार्थी को मोबाइल फ़ोन देते हुए नज़र आ रही है।
इस वीडियो को 4 सितंबर 2022 को हुई NDA की लिखित परीक्षा का बताया जा रहा है, वीडियो कौन से सेंटर का है ये अभी पता नही चला है। इस वीडियो के ट्रोल होने के बाद बेरोजगार युवाओ मे आक्रोश भरा हुआ है।
उत्तराखंड देश मे अग्रणी राज्य बने या ना बने मगर जिस तरह यहाँ एग्जाम में धांधली हो रही है वो कही ना कही उत्तराखंड को 2000 का बिहार बना रहा है।
uksangam वीडियो की पुष्टि नही करता मगर इस कृत्य का विरोध ज़रूर करता है।