क्रिकेट: Mr. 360° के बल पर जीता भारत, रोहित हुए घायल, पढ़े 3रे टी20 की पूरी दास्तान

सूर्यकुमार यादव के धुआधार 44गेंदों मे 76 रनों की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। इस मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने मैदान के चारो और शॉट लगा MR. 360° का पदनाम भी ग्रहण किया, फैंस तो सूर्य कुमार यादव को वर्तमान समय का टी20 का सबसे आक्रामक बल्लेबाज भी बताने से नही चुके। उनकी बैटिंग के कारण वो ट्विटर पर 360° पर ट्रेंड होने लग गये।

इस जीत से अब 5 मैचों की IND vs WI सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो गया है। वेस्ट इंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम के लिए कायल मेयर्स ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में 33 रन की शानदार पारी खेली।


इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।

वो शॉट जिसने बदल दिया सूर्यकुमार का सफर


हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टी20 इंटरनेशल मैचों में 50 टी20 विकेट भी पूरे कर लिए। ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर हार्दिक ने ये उपलब्धि हांसिल की। वे टी-20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। रवींद्र जडेजा तीसरे टी-20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आराम दिया गया था। उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.