कोरोना बुलेटिन: टेस्टिंग की कमी से, आंकड़ों में भी गिरावट देखिए रिपोर्ट।

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन उतार चढ़ाव का क्रम जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। ये कमी कम टेस्टिंग की वजह से भी हो सकती है। आज टेस्टिंग अन्य दिनों के मुकाबले कम हुई।

वहीं, राहत ये है कि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। सोमवार 15 अगस्त की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68 नए संक्रमित मिले। वहीं, एक दिन पहले रविवार 14 अगस्त को 109 नए संक्रमित मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी। सोमवार को मात्र 317 नमूनों की जांच की गई। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 802 केंद्र में 34106 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए

Himfla
Ad