उत्तराखंड के दुरस्त क्षेत्र पतलोट के अमर उजाला के पत्रकार रमेश परगाई के पिता हीरा बल्लभ परगाई का कल रविवार रात्रि 11:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वो 73 वर्ष के थे और वर्तमान मे अपने परिवारजनों के साथ हल्द्वानी कमलुआगाँजा स्तिथ गिरिजा विहार में रहते थे, 2010 मे एसएसबी से सेवानिवृत्त हुए हीरा बल्लभ परगाई अपने बीच 3 बेटे और बहू, 2 बेटियां और 5 नातीपोतो का हरा भरा परिवार छोड़ गये।
आज उनका अंतिम संस्कार रानीबाग चित्रशिला घाट में किया गया। बेहद सौम्य एवं मिलनसार व्यवहार के धनी हीरा बल्लभ परगाई के निधन से उनके परिवार सहित सभी इष्टमित्रों मे शोक व्याप्त है।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड के संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट, अध्यक्ष सुरेश पाठक, उपाध्यक्ष डॉ मदन मोहन पाठक, महामंत्री अरुण मोंगा, संगठन मंत्री संदीप पांडे, जिला अध्यक्ष नैनीताल दया जोशी, सुरेन्द्र मौर्य, पूरन रूवाली, सलीम अहमद,भास्कर मिश्रा, विजय गुप्ता, मोहन कार्की,आनंद बत्रा, हेम लोहनी, मनोज कुमार जोशी, दान सिंह लोधियाल, उधम सिंह राठौर, अनिल अग्रवाल खुलासा समेत कई पत्रकार साथियो ने साथी पत्रकार रमेश परगाई के पिताजी के देहांत पर शोक संवेदना प्रकट की।