भीमताल ब्लॉक के अलचौना चाँफी में स्थित ग्लोबल एकेडेमी पब्लिक स्कूल मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, ग्लोबल एकेडेमी के प्रबंधक लोकेश तिवारी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार , सुनीता तिवारी, पूरन भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजस्थानी नृत्य, बेटी की शिक्षा नाटक, नशा मुक्ति नाटक, कुमाउनी गीत, परियों की शहजादी, आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनकी सभी अतिथियों ने खूब सराहना की।
डॉ हरीश बिष्ट ने मुख्य मार्ग से विद्यालय तक मार्ग निर्माण की घोषणा की, अलचौना के ग्राम प्रधान पूरन भट्ट ने विद्यालय को फर्नीचर हेतु 50 हजार रुपये देने की घोषणा की, साथ ही ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमा आर्य व जंगलियागांव ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने संयुक्त रूप से विद्यालय को 2100 रुपये भेंट किये। भीमताल की सभासद सुनीता पांडे ने विद्यालय के लिए हर संभव सहायता करने को कहा। विद्यालय द्वारा पूर्व छात्र – छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, ग्राम प्रधान, पूरन भट्ट, प्रबंधक लोकेश तिवारी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शरद पांडे, सुनीता पांडे, राजू फुलारा, सुनीता तिवारी, तनुजा जोशी, काजल बिष्ट, नेहा, पूनम, सुनीता आर्या, प्रेम सिंह कुल्याल, राधा कुल्याल, हेमा आर्या,संजय कुमार, रविन्द्र सांगरी, धीरेंद्र अलचौनी, नरेंद्र तिवारी, पवन बेलवाल, हरीश पांडे, दयाकिशन पलड़िया, ज्योतिष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।