नैनीताल पुलिस द्वारा आज 30 अप्रैल को रामनगर में हुए पप्पी सागर हत्याकांड मै फरार चल रहे राजा और रोहित को काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया।
अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की हत्या में फरार चल रहे 02 अभियुक्तों को कोतवाली रामनगर नैनीताल पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
दिनांक घटना- 30.04.23 समय 05.00
दिनांक सूचना- 30.04.23 समय 22.00 बजे
घटनास्थल- लूटाबड़ ,रामनगर जिला नैनीताल
वादी – चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल निवासी शिवलालपुर रियूनिया रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- रजविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी कचनालगाजी थाना आई टी आई ,काशीपुर जिला उधम सिंह नगर
2- रोहित पाटनी पुत्र स्व0 नीलाम्बर पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी निजड़ा फार्म सैनिक कालोनी थाना आई टी आई , काशीपुर जिला उधम सिंह नगर
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.04.23 को अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली मारकर हत्या के सम्बन्ध में दिनांक 30.04.23 को कोतवाली रामनगर में FIR NO- 171/23
धारा- 302 भादवि के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग का अनावरण दिनांक 01.05.23 को करते हुए मुख्य अभियुक्त आजम मलिक सहित 04 अभियुक्तों को दिनांक 01.05.23 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
उक्त अभियोग में 02 अभियुक्त रजविन्दर उर्फ राजा उपरोक्त तथा अभियुक्त रोहित पाटनी उपरोक्त फरार चल रहे थे ।
जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीमों के द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
आज दिनांक 05.05.23 को पुलिस टीम जब उक्त अभियुक्तगणों की तलाश काशीपुर क्षेत्र में रवाना थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फरार अभियुक्त रजविन्दर उर्फ राजा व रोहित पाटनी कुन्डेश्वरी के देहात से निकलकर केलामोड़ होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं , इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके दोनों अभियुक्तगणों को समय 17.05 बजे केलामोड़ थाना काशीपुर से गिऱफ्तार किया गया ।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा ।
गिरफ्तारी टीम
1- श्री अरुण कुमार सैनी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
2- व0उ0नि0 श्री अनीस अहमद – कोतवाली रामनगर
3- उ0नि0 राजेश जोशी
4- उ0नि0 तारा सिंह राणा
5- उ0नि0 गगनदीप सिंह
6- हे0कानि0 हेमन्त सिंह
7- कानि0 ललित राम
8- कानि0 विजेन्द्र सिंह