भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट आज सुबह 7:10 पर पूरे विधि विधान, मंत्रोचार और बैंड की धुन मै दर्शन के लिए खोल दिए गए। करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की आस्था के केंद्र भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन के लिए इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
भगवान बद्री विशाल का द्वार कपाट उद्घाटन से पूर्व 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई तो वही क्षृद्धालुआ द्वारा जयकारा लगाया गया, इस दौरान बर्फबारी भी हुई।
पीएम मोदी के नाम से होगी पहली पूजा
पूर्व की भांति इस वर्ष भी भगवान बद्री विशाल के कपाट उद्घाटन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भगवान की पहली पूजा और आरती होगी। बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने बताया कि देश की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए प्रतिवर्ष बद्री नारायण की प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री के नाम से की जाती है।