ब्रेकिंग: नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,10 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,

उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करी है, हाल के वर्षो में नैनीताल जिले में स्मैक की खपत बढ़ने के कारण बरेली के तस्कर यहां ज्यादा सक्रिय हो गए है। अब यह तस्कर हल्द्वानी की पॉश कॉलोनी में घर किराए पर लेकर नशे के कारोबार को बढ़ा रहे है। ऐसे ही दो तस्करों को सोमवार देर शाम कालाढूंगी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

लगभग 10 लाख की स्मैक की तस्करी करने वाले 02 स्मैक तस्करों को थाना कालाढूंगी नैनीताल पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के लक्ष्य नशा मुक्त जनपद को सार्थक परिणाम देने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी श्री बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी–हल्द्वानी रोड में 02 तस्करो को कुल 101 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही

श्री नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में बीती रात को कालाढूंगी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी से करीब 150 मी0 हल्द्वानी की ओर रोड पर
हल्द्वानी की ओर से एक स्कूटी वाहन सं0 UK 04 L 1171 में सवार 02 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस बल को देखकर तुरन्त वाहन को मोडने लगे, वाहन मोडते समय उनका वाहन फिसलकर गिर गया तो दोनो व्यक्ति अपनी स्कूटी को छोडकर जंगल की ओर भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मगणो द्वारा दौडकर उनका पीछा किया गया तथा उक्त दोनो व्यक्तियो को लगभग 80 मी0 जंगल के अन्दर पकड लिया। पकडे गए व्यक्तियो से नाम व पता पूछते हुये उनसे भागने का कारण भी पूछा तो उक्त दोनो व्यक्ति सकपकाते हुऐ कहने लगे कि सर हमारे पास में स्मैक है, जिस कारण हम दोनो पकडे जाने के डर से भाग रहे थे। उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहनी हुई पैन्ट के दाहिनी जेबों से एक –एक पारदर्शी पन्नी निकालकर दी तथा बताया कि यह ही स्मैक है। दोनों व्यक्तियो मे से पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजीव गुप्ता पुत्र खजानची लाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता– खन्ना फार्म तीन पानी हल्द्वानी नैनीताल व दूसने व्यक्ति ने अपना नाम वालेश कुमार S/O ओमकार गुप्ता उम्र–25 वर्ष नि0 राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता- जोशी निवास चौधरी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल बताया। दोनो व्यक्तियो से बरामद पारदर्शी पन्नियो को खोल कर देखने पर दोनो पन्नियो के अन्दर भूरे रंग का डेलीनुमा पदार्थ मोरफीन ( स्मैक ) मिला। चूकि अभियुक्तगणो से मोरफीन (स्मैक) बरामद हुई है, इसीलिए अभियुक्तगणो को उनके जुर्म धारा 8/21/60 NDPS ACT से अवगत कराते हुए रात्रि करीब समय 19.50 बजे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया ।

FIR N0– 121/2023
धारा– 8/21/60 NDPS ACT
दिनांक घटना– 10.07.2023
दिनांक सूचना– 10.07.2023
वादी– उ0नि0 हरजीत सिंह।

घटनास्थल–

चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी से करीब 150 मी0 हल्द्वानी की ओर रोड पर।

Modus Operandi:– अभियुक्तगणो को विश्वास में लेकर बरामद मोरफीन (स्मैक ) के बारे में पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि यह स्मैक हम दोनों बरेली के गुलफाम नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे जिसका मो0न0 98210xxxxx है परन्तु उसका पता हमें मालूम नही है। यह स्मैक हम दोनों कालाढूंगी में ही दो अलग-अलग लोगों को देने के लिये जा रहे थे। जिनको हमने यह स्मैक देनी थी वो लोग एक नैनीताल का और एक कालाढूंगी का है जो हमें शाम को 8 बजे निगम गेट के पास कालाढूंगी में ही मिलने वाले थे। जो कालाढूंगी पुलिस टीम की तत्परता से पकड़े गए।

गिरफ्तार अभियुक्त गण-
(1) राजीव गुप्ता पुत्र खजानची लाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल – खन्ना फार्म तीन पानी हल्द्वानी नैनीताल।
(2) वालेश कुमार S/O ओमकार गुप्ता उम्र – 35 वर्ष नि0 राजुपुरा थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल जोशी निवास चौधरी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल।

बरामदगी माल-
• अभियुक्त राजीव गुप्ता उपरोक्त से 41.80 ग्राम मोरफीन (स्मैक ) तथा रू0 3450 कीमत का एक मल्टीमीडिया फोन OPPO कम्पनी
• अभियुक्त वालेश कुमार उपरोक्त से 58.90 ग्राम मोरफीन ( स्मैक ), एक मल्टीमीडिया फोन MI कम्पनी काले रंग पर्स जिसमे कुल 870 रू0 आधार कार्ड, DL , पैन कार्ड –02 ATM कार्ड

  • तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी एसेस 125 वाहन सं0 UK 04 L 1171

पुलिस टीमः-

  1. थानाध्यक्ष श्री नन्दन सिंह रावत
  2. उ0नि0 श्री हरजीत सिंह
  3. उ0नि0 गगनदीप सिंह
  4. कानि0 816 ना0पु0 किशन नाथ
  5. कानि0 अखिलेश तिवारी
  6. कानि0 राजकुमार
  7. कानि0 स्वरूप सिंह

नोट श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा थाना कालाढूंगी पुलिस टीम को ₹5000/-रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.