लालकुआं पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक लड़की को 24 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद।
दिनांक 19/09/ 2022 को नाबालिक लड़की के पिता द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर नाबालिक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में मुकदमा एफ आई आर नंबर 263/22 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गुमशुदा की तलाश हेतु श्री पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
श्री डीआर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु टीम गठित की गई।
उप निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा, कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल,कांस्टेबल किशन नाथ द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने पर गुमशुदा का गैर राज्य उत्तर प्रदेश जाना ज्ञात हुआ। गठित टीम द्वारा सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश स्थित रेलवे स्टेशन से गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया तथा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त धर्मेंद्र सागर को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 363 /366/ 376/ 354 आईपीसी व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
बरामदगी पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक कृपाल सिह
2- उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा
3- कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल
4- कांस्टेबल किशन नाथ
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल