चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। चुनाव आयोग ने अपने वेबसाइट पर दो डेटा अपलोड किया है। पहले पेज में 12 अप्रैल 2019 से लेकर 24 जनवरी 2024 तक का पार्टियों का डेटा है। 426 पन्नो के इस डेटा में बताया गया है कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है वहीं दूसरा डेटा 337 पेज का है। इसमें 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का डेटा है जिनमें कंपनियों और लोगों की जानकारी दी गई है जिन्होने एसबीआई से बांड खरीदे थे।
बीजेपी की करीब 1 हजार बार एंट्री
आम आदमी पार्टी को 3 करोड़ के बॉन्ड मिले
कांग्रेस की भी 1 हजार बार एंट्री हुई है।
एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल द्वारा सबसे ज्यादा 22 अरब तक का चंदा दिया गया वही बीजेपी को 11 हजार करोड़ से ज्यादा का चंदा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिला वही कांग्रेस को दो हजार आठ सौ करोड़ और टीएमसी को तीन हजार दो सौ करोड़ से अधिक का चंदा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिला।
विगत दिनों उत्तरकाशी में टनल हादसे की जिम्मेदार कंपनी नवयुगा इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भी 55करोड़ का चंदा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए दिया था।