![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-XorbitEv.jpeg)
उत्तराखंड पुलिस द्वारा जो सख्ती आमजन पर दिखाई जाती है और जिस तरह पुलिस हमेशा ही अपनी पीठ थपथपा देती है वो किसी से छुपा नही है, यु टूबर बॉबी कटारिया की पटकथा का पटाक्षेप इस तरह होगा ये शायद ही किसी ने कल्पना करी होगी।
यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून कोर्ट से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। जिसके बाद से ही अटकलों तेज हो गई थी, कि आगे क्या कदम उठाया जाएगा।
लेकिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। कटारिया सीजेएम एडिशनल सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ।
बॉबी कटारिया के वकील विवेक ने बताया कि बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उसे 25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है।
देहरादून पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो दून पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। आखिर में दून पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
इसके बाद भी जब बॉबी कटारिया दून पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कोर्ट से उसकी कुर्की का नोटिस जारी कराया था। दून ने बीती 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे।
गौरतलब हो कि बॉबी कटारिया का फ्लाइट में सिगरेट पीने का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
![Himfla](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/07/Himfla-Logo.png)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/07/Ad-RedRice.jpeg)
![Ad](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/08/Ad-Reeta-Pandey.jpeg)