
मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला अधिकारी बागेश्वर रीना जोशी ने शुक्रवार 08 अक्टूबर 2022 को जिले के कपकोट तहसील और शामा उप- तहसील क्षेत्र के कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं समस्त कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।


