![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241225-WA0432-780x470.jpg)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-XorbitEv.jpeg)
सड़क हादसे में आज सलड़ी के समीप रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हल्द्वानी डिपो की बस पिथौरागढ़ से वापसी कर रही थी और बोहराकून के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।
भीमताल सलडी के पास रोडवेज की बस खाई में गिर गई है। जिसमें कई लोगो के घायल होने की सूचना।
पुलिस और स्थानीय रेस्कयू कार्य मे जुटा। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना। वही हल्द्वानी से कई एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है फिलहाल पूरी खबर मिलने पर अपडेट किया जाएगा।
![Himfla](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/07/Himfla-Logo.png)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/07/Ad-RedRice.jpeg)
![Ad](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/08/Ad-Reeta-Pandey.jpeg)