उत्तराखंड में निकाय चुनावों में कई क्षेत्रों से नतीजे आने शुरू हो गए है। जहां मुख्यमंत्री धामी अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी सीट बचाने में कामयाब रहे तो चिलियानौला में बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।
रुद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय संतोष रावत की जीत लगभग तय ।
तिलवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में।
ऊखीमठ में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी श्रीमती कुब्जा धर्मवान विजयी। भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर।
अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने मात्र आठ वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया।
गुप्तकाशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की विशेश्वरी देवी विजयी ।
पीपलकोटी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी जीती
पौड़ी नगर पालिका सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत दर्ज की।
रानीखेत नगर पालिका से कांग्रेस के अरुण रावत विजय
अरुण रावत कांग्रेस 695
मदन क्वार्बी भाजपा 237
द्वाराहाट नगर पंचायत से कांग्रेस की सरिता आर्या की जीत
सरिता आर्या 813
लक्ष्मी आर्या 470
भिकियासैंण नगर पंचायत से कांग्रेस की गंगा बिष्ट जीती।
कांग्रेस गंगा बिष्ट 776
भाजपा लीला बिष्ट 328
चंपावत में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय ने जीत दर्ज की।
लोहाघाट में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिज्लवाण जीती
नवगठित नगर पंचायत नंदानगर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती बीना देवी रौतेला जीती
नगर पंचायत गैरसैंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी की जीत
मोहन भंडारी 617 वोटों से हुए विजयी।
बागेश्वर
कपकोट नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता ऐठानी जीती
पिथौरागढ़
डीडीहाट नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल
बेरीनाग नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस की हेमा पंत जीते
लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने 204 मतों से बड़ी जीत दर्ज की ।
थलीसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरा देवी जीती ।