ब्रेकिंग:अंकित हत्याकांड: हल्द्वानी से 1300 किलोमीटर दूर पकड़े विषकन्या के सहियोगी नौकर नौकरानी,

हल्द्वानी के बहुचर्चित अंकित हत्याकांड ने जहां पूरे प्रदेश को सकते में ला दिया था वही नैनीताल पुलिस के लिए चुनौती बने इस मामले का आज नैनीताल पुलिस द्वारा प्रदर्पण कर दिया गया। हल्द्वानी से 1300 किलोमीटर दूर मालदा से विषकन्या माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अंकित हत्या काण्ड में माही उर्फ डॉली के नौकर नौकरानी को नैनीताल पुलिस टीम ने मालदा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार
दोनो फरार चल रहे थे जिन पर एसएसपी नैनीताल ने 50-50 हजार का ईनाम किया था घोषित

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 15-07-2023 को तीनपानी गोलापास रोड़ पर एक कार के अन्दर संदिग्ध अवस्था में मिली अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान निवासी म0न0 बी -11 रामबाग कालोनी रामपुर रोड़ हल्द्वानी के हत्या के संबंध में दिनांक 23.07.2023 को ए0एन0 झां इण्टर कॉलेज के समीप रूद्रपुर से हत्या की मास्टर माईन्ड माही उर्फ डॉली व उसके प्रेमी दीप काण्डपाल को गिरफ्तार किया गया ।

फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कार्यवाहीः-

अंकित हत्या काण्ड में संलिप्त 50-50 हजार रूपये के फरार ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए श्री हरंबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी सी.ओ. सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में ईनामी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों को गठन किया गया ।
श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गयी जिनके द्वारा दिल्ली, हरियाणा,नेपाल, बिहार व उत्तराखण्ड के अन्य जिलों में पुलिस टीमों को रवाना किया गया साथ ही एस0ओ0जी नैनीताल व सर्विलॉस सेल टीम को फरार आरोपियों के नम्बरों की मॉनिटरिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अंकित हत्याकाण्ड में फरार चल रहे नौकर नौकरानी को गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस कार्यवाही –

गठित पुलिस टीमों के द्वारा 50-50 हजार के फरार ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु लगातार अन्य राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दिये जा रही थी।
अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही व अभि0गणो से पूछताछ में अभि0गों द्वारा बताया गया कि उनका लगभग 02 वर्ष पूर्व से माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय है इस दौरान माही के कहने पर उषा उसके घर में झाड़ू पोछा व खाना बनाने का काम करने लगी उषा और माही को शराब पीने की आदत थी इस कारण दोनों साथ में बैठकर शराब भी पीते थे तथा कभी – कभी माही उषा के झोपडी में चली जाती थी जिस बात से अंकित बहुत चिडता था ।
उषा अपने पति के साथ बसखेती के खेत आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी में जमीन में झोपडी बनाकर रहती थी लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत के मालिक को अंकित द्वारा यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है इस संबंध में उषा से जमीन खाली करवा दी ।
इस बात से राम अवतार और उषा देवी दोनों अकिंत से रंजिस रखने लगे और माही द्वारा जब अपना प्लान बताया गया तो दोनों आसानी से उसमे शामिल हो गये ।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभि0गण पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गये जहाँ वह छुपकर रहने लगे थे जिन्हें पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दि0 24/07/2023 को मालदा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जहाँ से मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर अभि0गणों को हल्द्वानी लाया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- राम अवतार उर्फ राम औतार पुत्र लाला राम निवासी हैदरगंज निजामदाण्डी पीलीभीत उ0प्र0 हाल आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
2- उषा देवी पत्नी राम अवतार निवासी हैदरगंज निजामदाण्डी पीलीभीत उ0प्र0 हाल आदर्श नर्सरी अर्जुनपुर बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी मंगल पडाव
  2. म0उ0नि0 बबीता – कोतवाली हल्द्वानी
  3. म0कानि0 ममता कम्बोज – कोतवाली हल्द्वानी

एसओजी टीम –

1- श्री राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
2- हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
3- कानि0 भानू प्रताप सिंह –
4- कानि0 अनिल गिरी
5- कानि0 अशोक रावत –एसओजी

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.