ब्रेकिंग: नैनीताल जिले के 2 तो उधमसिंह नगर के 6 उप निरीक्षक के हुए तबादले

आज दिनांक 31-08-2022 को श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गये हैं।

1- श्री नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल से थानाध्यक्ष कालाढूंगी।
2- श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी एसओजी नैनीताल।

उपरोक्त को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल नवनियुक्त स्थान हेतु रवाना होना सुनिश्चित करें।

वहीं उधमसिंह नगर के 6 उपनिरीक्षकों का भी तबादला किया गया है।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.