भाजपा जिलाध्यक्ष के भतीजे ने टोल नाके पर महिला से की मारपीट, देखिए CCTV विडियो।

Ad
ख़बर शेयर करें -

यहां भाजपा जिलाध्यक्ष के भतीजे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भाजपा नेता और ब्यावरा यहां टोल मांगने पर भाजपा नेता के भतीजे ने महिलाकर्मी के साथ बदसलूकी की। महिलाकर्मी के आधार कार्ड मांगने पर आरोपी ने महिला को थप्पड़ मार दिया, उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने भी नेता के भतीजे को सबक सिखाने के लिए उसे चप्पल से पीट दिया। जिसके बाद आरोपी पहले टोल से चला गया लेकिन कुछ देर बाद साथियों के साथ लौटा और टोल नाके पर तोड़-फोड़ कर दी। मामला ब्यावरा-भोपाल बाइपास स्थित कचनारिया टोल बताया जा रहा है। मारपीट का एक वीडियो भी रविवार को सामने आया है।





पीड़ित महिलाकर्मी अनुराधा दांगी ने बताया कि शनिवार दोपहर वह करीब 3:42 बजे बूथ नंबर 5 पर बैठी हुई थी। इसी दौरान भाजपा नेता का भतीजा राजकुमार गुर्जर अल्टो 800 कार से टोल पार करने आया। मैंने रोजाना की तरह उसे रोका और टोल शुल्क मांगा, जिस पर उसने बताया कि मैं लोकल हूं। पहचान करने के लिए मैंने नेता के भतीजे से आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा, जिस पर वह आग बबूला हो गया और मेरे साथ मारपीट की। आरोपी ने बदसलकूी करते हुए मेरा दुपट़्टा खींचा और मुझे जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद वह चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से अपने कुछ साथियों के साथ टोल नाके पहुंचा, तब तक मैं निकल चुकी थी, जिसके बाद उसने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी।





पीड़ित महिलाकर्मी ने ब्यावरा देहात थाने में आरोपी राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी राम कुमार रघुवंशी ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है। आरोपी भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत गुर्जर और वर्तमान ब्यावरा जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर का भतीजा है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *