बड़ी कामयाबी: पेंगोलिन की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र स्थित भाखड़ा पुल के पास वन विभाग ने चेकिंग के दौरान पैंगोलिन की खाल के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के सुरक्षा बल ने प्रतिबंधित वन्यजीव पेंगोलिन की खाल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह लाख से अधिक की बताई जा रही है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने भाखड़ा पुल पर चेकिंग अभियान के दौरान बाइक में जा रहे दो तस्कर पकड़े जिन की निशानदेही पर हरिद्वार और रुड़की में छापेमारी करते हुए पैंगोलिन की खाल के साथ तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है सभी पांचों तस्करों के ऊपर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,