बड़ी खबर: स्मैक का बड़ा पैडलर आया नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में, आजतक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी

नशे के विरूद्व नैनीताल पुलिस की सबसे बडी कार्यवाही, करीब 52 लाख की आधा किलो कुल (522) ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


श्री नीलेश आनन्द भरणें पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा कुमांयू के प्रत्येक जिले को नशा मुक्त बनाने के लिये सभी को कडे निर्देश दिये गये हैं।
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।


डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक- 20-03-2023 को चैकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर को मोटर साईकिल में भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
एस0ओ0जी0 नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ :- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुटिटयों में अपने घर आया था अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मिलक, रामपुर निवासी वीरपाल से अवैध स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था।

अभियोग का विवरणः-

अभियुक्त के विरूद्द कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0-151/23, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक घटनाः- 20-03-2023
दिनांक सूचनाः- 20-03-2023 समय 3ः45
गिरफ्तारी स्थान :- रामपुर रोड बैलबाब के पास से गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तः- वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष
बरामदगी स्मैकः-

1- कुल 522 ग्राम अवैध स्मैक ।
2 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर।

नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभियान लागातार जारी है ।

अपराधिक इतिहासः- अभियुक्त का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस टीम

1- श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी।
2- श्री राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी ) ।
3-उ0नि0 श्री पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी0पी0 नगर।
4-उ0नि0 प्रवीण कुमार कोतवाली हल्द्वानी।
5- हे0 कानि0 कुन्दन कठायता ( एसओजी )।
6- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह ( एसओजी )।
7- कानि0 दिनेश नगरकोटि ( एसओजी )।
8- कानि0 भानू प्रताप (एसओजी )।
9- कानि 0 अनिल गिरी (एसओजी )।
10-कानि0 तारा सिंह कोतवाली हल्द्वानी।
11- कानि0 अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी।

नोटः- श्री नीलेश आनन्द भरणे आई0जी कुमायूॅ महोदय द्वारा 20,000/- व श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- हजार रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.