![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240305-WA0492-780x470.jpg)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-XorbitEv.jpeg)
नगर आयुक्त कार्यालय में दबंग बन गये भाजपा विधायक।
अल्मोड़ा के सल्ट से भाजपा विधायक है महेश जीना।
नगर आयुक्त गौरव कुमार भी अड़ गये, नहीं दिखाई फाइल। घटना का वीडियो हुआ वायरल।
बेटे को टेंडर ना मिलने से गुस्साए सल्ट विधायक महेश जीना ने काटा नगर निगम में हंगामा, नगर आयुक्त से की बदतमीजी
बेटे को टेंडर न मिलने से गुस्साए बीजेपी विधायक ने नगर आयुक्त देहरादून के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा काटा। पूरी घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक नगर आयुक्त के साथ बदतमीजी करते हुए दिख रहे हैं। बेटे को टेंडर ना मिलने से गुस्साए सल्ट विधायक महेश जीना नगर आयुक्त के दफ्तर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह भाजपा विधायक नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।
बता दें सहस्त्रधारा रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड में पुराना कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर निकले थे। इसके लिए विधायक के बेटे को टेंडर नहीं मिला तो वो गुस्से से तिलमिला गए।
![Himfla](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/07/Himfla-Logo.png)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/07/Ad-RedRice.jpeg)
![Ad](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/08/Ad-Reeta-Pandey.jpeg)