सियाचिन ग्लेशियर से बुरी खबर सामने आ रही है जहां एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई वही 6 अन्य घायल हो गए।
शहीद हुए सैन्य अफसर का नाम कैप्टन अंशुमान सिंह (एएमसी) है कैप्टन अंशुमान की इस साल फरवरी में शादी हुई थी, इनके पिता भी फौज में सूबेदार के पद से रिटायर हुए है, बताया जा रहा है की अपने साथियों को बचाने के लिए अंशुमान जलते हुए टेंट में घुस गए और अदम्य साहस का परिचय देते हुए 3 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला, इस दौरान बचाव करते हुए वो आग से झुलस गए और घने धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी, कैप्टन अंशुमान ने खुद का बलिदान देकर 3 जवानों की जान बचाने में कामयाबी पाई।
सियाचिन ग्लेशियर पर फाइबर ग्लास बंकर में आग लगने से सेना के एक अफसर शहीद हो गए। हादसे में तीन जवान झुलस गए हैं। घटना सालटोरो रिजन में हुई है। सेना ने इसे हादसा बताया है।
बुधवार तड़के सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने की घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन जवान घायल हो गए। भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। भारतीय सेना ने अपने बयान में बताया कि सियाचिन ग्लेशियर में आज आग लगने की घटना में एक अधिकारी की जान चली गई जबकि तीन जवान घायल हो गए। घायलों को वहां से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है।
रक्षा पीआरओ, लेह ने कहा कि घायल सैनिक, जो धुएं में सांस लेने और दूसरी डिग्री के जलने का सामना कर चुके हैं, वर्तमान में स्थिर हैं। बताया गया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान गंभीर रूप से झुलसने के कारण रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु हो गई।