उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहाँ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी(आईएएस) के एक बयान जिसमे उन्होंने यूपी पुलिस पर फर्जी मुकदमे लगाने का आरोप लगाया है उसने देहरादून से लखनऊ तक भूचाल मचा दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़ती है और कहती है कि हमने केस सुलझा लिया है। ये गलत है। यदि आप एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 99 और अपराधी पैदा होंगे। अपराध की सही विवेचना होनी चाहिए और सही लोगों को सजा मिलनी चाहिए: उत्तराखंड की ACS होम राधा रतूड़ी
इसके बाद ADG लॉ यूपी पुलिस प्रशांत कुमार ने कड़ी अप्पति दर्ज करी।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का गंभीर बयान-
उत्तराखंड एसीएस के बयान पर दी प्रतिक्रिया
सिविल सर्वेंट को ऐसे बयान से बचना चाहिए-प्रशांत
राधा रतूड़ी को क्या मुख्तार अंसारी निर्दोष लगते हैं
खनन माफिया जफर क्या निर्दोष लगता है?
मामले को बढ़ता देख ACS राधा रतूडी द्वारा अपने बयान पर स्पष्टिकरण दिया जो दर्शाता है उत्तराखंड की ACS ने क्या गलती कर दी ।