मौसम विभाग के अलर्ट व भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा जिले में कल कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यह तीसरा जिला है जहाँ रेड अलर्ट के कारण अवकाश घोषित हुआ है। इससे पहले चंपावत और नैनीताल जिले मे अवकाश घोषित किया गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी सी.एस मर्तोलिया ने निदेशक, भारत मौसम विभाग देहरादून की ओर से अन्य जनपदों के साथ ही अल्मोड़ा में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार यानि 7 अक्टूबर को एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है। प्रभारी डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए है।