अंकिता हत्याकांड से जुडी बड़ी खबर
पुलकित आर्य के वकील ने केस लड़ने से किया मना, आरोपी पुलकित आर्य के वकील ने केस ड्रॉप किया, वकील जितेंद्र रावत ने केस लड़ने से किया मना, आज ACJM कोर्ट में जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई। वकील के केस ना लड़ने के बाद जमानत मिलना मुश्किल।
जनाक्रोश के चलते वकील ने केस से अपना नाम हटाया। उच्च न्यायालय में भी दायर हुई थी जमानत याचिका जिसमे अंकिता हत्याकांड को आत्महत्या बताया गया था।