वाराणसी, उत्तर प्रदेश: हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ज्ञानवापी मामले पर जानकारी दे रहे हैं।
विष्णु शंकर जैन ने कहा, “ASI ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था। यह ASI का निर्णायक निष्कर्ष है…”
ASI ने ज्ञानवापी मामले की रिपोर्ट दोनों पक्षों को सौंपी-
ASI ने बड़े खुलासे किये,839 पन्ने की है रपट-
पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का हिस्सा है – ASI
जो स्तंभ मिले हैं वो हिंदू मंदिर के हैं, उसे दुबारा इस्तेमाल किया गया है – ASI !!
ASI ने माना कि ये एक पुराना ढाँचा है, जिसके ऊपर नया structure बनाया गया।”
839 पन्ने की है ASI सर्वे की स्टडी रिपोर्ट
मस्जिद का गुंबद महज 350 साल पुराना-रिपोर्ट
पश्चिमी दीवार नागर शैली में बनी है-रिपोर्ट
5 हजार साल पहले दीवार बनी- ASI रिपोर्ट
दीवार के नीचे 1 हजार साल पुराने अवशेष-रिपोर्ट
हनुमान और गणेश की खंडित मूर्तियां मिली-रिपोर्ट
दीवार पर त्रिशुल की आकृति मौजूद- रिपोर्ट
मस्जिद में औरंगजेब काल का शिलापट मिला-रिपोर्ट
ध्यान देने वाली बात ये है कि अयोध्या मामले में हुए फ़ैसले में ASI की रिपोर्ट का बेहद अहम रोल था।