उत्तराखंड के इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर दिल्ली रवाना हो रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि आलाकमान के सामने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए घोटाले और विधानसभा भर्ती घोटाले का मुद्दा रख सकते है।
दिल्ली मे पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी से मिलेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पार्टी हाई कमान से की थी मुलाकात जिसके भी कई मायने लगाए जा रहे थे। मुख्यमंत्री का यह दौरा इसलिय भी अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री के ड्रीमप्रोजेक्ट मे से कुछ प्रोजेक्ट उत्तराखंड में भी चल रहे है जैसे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, केदारनाथ पुननिर्माण और बद्रीनाथ मास्टर प्लान।