उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को BMW और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. ये हादसा इतना जबर्दस्त था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत् हो गयी।
कार रेजिस्ट्रेशन नंबर UK01C0009 अल्मोड़ा की है और सभी मृतक भी उत्तराखंड के निवासी है, पुलिस की माने तो परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कंटेनर का अगला हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों की शिनाख्त में यूपीडा के कर्मचारी लगे हैं। सूचना के बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जांच में कार उत्तराखंड और कंटेनर मुरादाबाद का है।
सुल्तानपुर जिले में हलियापुर थाना क्षेत्र के पास स्थित माइल स्टोन 83 किमी. के पास पिछली सात अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धँस गया था। उस स्थान पर मिट्टी डालने के बाद बड़े वाहनों का आवागमन उधर से रोककर बगल के लेन से किया जा रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद एक कंटेनर दाहिने की लेन से गुजर रहा था। तभी कंटेनर और बीएमडब्ल्यू कार की आमने सामने की टक्कर हो गई।