बागेश्वर । कपकोट विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों को डिजिटल हब बनाने की तैयारी, लगेंगे 70 से अधिक नेटवर्क। देखिए पूरी लिस्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की दूरस्थ विधानसभा कपकोट लम्बे समय से नेटवर्क कनेक्टिविटी की असुविधाओं को झेल रहा है विगत कोरोना काल में जब सारी व्यवस्थाएं आनलाइन माध्यम से संचालित होने लगी थी जिसे देखते हुए विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया द्वारा लगातार मामले को राज्य सरकार में रखा।


क्रम संख्या 01से 41तक।

और तुरन्त समाधान करने की मांग की राज्य सरकार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कपकोट विधानसभा सहित बागेश्वर जिले के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों मे भी दूरसंचार व्यवस्थाओं के प्रथमिकता से निराकरण हेतु 70 से अधिक मोबाईल टावरों को स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही इस कार्य भी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है ।

क्रम संख्या 42से 81तक।

इन नेटवर्क टावरों की स्थापना के बाद जहां लोगों को दूरसंचार की सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी वहीं इंटरनेट माध्यम से अन्य कई समस्याओं का समाधान भी लोग घर बैठै कर पायेंगे एवं स्कूली छात्र छात्राएं भी अपने पठन पाठन हेतु इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।

क्रम संख्या 82 से 120 तक।

क्षेत्रीय जनता द्वारा कपकोट विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में किए गए कार्यों की शोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से विधायक सुरेश गढ़िया के प्रयासों की सराहना की है।

क्रम संख्या 121से 125तक।
Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *