एजबेस्टन टेस्ट: ब्रॉड ने फेंका टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर, बुमराह ने मारे छक्के
एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक ब्रॉड ने एक ही ओवर में 35 रन लुटा दिए हैं।
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ फेंके गए इस ओवर में ब्रॉड ने खूब रन लुटाए। इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ब्रॉड के ही नाम है।
शर्मनाक रिकॉर्ड
ब्रॉड ने फेंका टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
ब्रॉड द्वारा फेंके गए ओवर में कुल 35 रन आए जिसमें से छह रन अतिरिक्त के रूप में आए थे और यह टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर हो गया है। इससे पहले टेस्ट के ओवर में सबसे अधिक 28 रन बने थे जो 2003 में ब्रायन लारा ने रॉबिन पीटरसन के खिलाफ बनाए थे।
अब तक तीन बार टेस्ट के एक ओवर में 28 रन बन चुके हैं।
ऐसा रहा ब्रॉड का ओवर
ब्रॉड के ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई थी और फिर अगली गेंद वाइड के साथ बाउंड्री के पार भी गई थी। अगली गेंद नो थी, लेकिन बुमराह ने उस पर छक्का लगा दिया। इसके बाद बुमराह ने लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाया।
आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर बुमराह ने ओवर समाप्त किया और कुल 35 रन बटोर लिए। ब्रॉड ने आखिरी गेंद यॉर्कर फेंकी थी।
2007 टी-20 विश्व कप में ब्रॉड के खिलाफ ही युवराज सिंह ने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे जो टी-20 का सबसे महंगा ओवर है। 2021 में किरोन पोलार्ड द्वारा लगातार छह छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की गई थी।
बुमराह ने खेली शानदार पारी
10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बुमराह ने शानदार पारी खेली और भारत को 400 के पार ले गए। भारत ने अपना नौवां विकेट 375 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। बुमराह ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे।
यह टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। बुमराह ने नाबाद 34 का अपना सर्वोच्च स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया है।